आगरा। आम आदमी पार्टी महानगर आगरा के द्वारा कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया गया जिसमें गुड्डी मंसूर खान थाना छत्ता में तैनात एक सिपाही के द्वारा क्षेत्रीय व्यापारीयों को परेशान करने की शिकायत करी गई और उसके तबादले की बात को कहा तथा कुछ दिन पहले थाना ताजगंज में बसई चौकी क्षेत्र में अपार्टमेंट की छत से धक्का देकर हत्या के मामले के लिए पुलिस डीसीपी सिटी से मिले मृतक मनोज कुमार एवं उसके परिवरीजन को न्याय दिलाने की बात को कहा गया जिसमें डीसीपी सिटी सूरज राय जी ने कहा कि आज ही मुकदमा दर्ज होगा और कार्रवाई होगी । आम आदमी पार्टी की तरफ से महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल ने कहा की दोनों मामले गंभीर हैं और गंभीरता को देखते हुए कार्यवाही करना आवश्यक है । जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल बाजपेई ने कहा की फ्री की ठंडाई सिपाही को तत्काल हटाया जाना चाहिए और गरीब मजदूर को दो हफ्ते से भी ज्यादा हत्या के बावजूद उसके परिवार को भटकना पड़ रहा है न्याय की गुहार को लेकर यह बहुत निंदनीय है इस पर तत्काल कार्रवाई हो यदि कार्रवाई नहीं होती है तो पार्टी पुनः धरना प्रदर्शन करेगी । आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिलीप बंसल कपिल बाजपेई कृष्ण गोपाल उपाध्याय गौरव अरोड़ा रामसेवक धाकरे अश्वनी शर्मा शिखर चतुर्वेदी तरुण भार्गव इरफान सैफी आशीष गौतम प्रबल मित्तल सुनील मृतक के पिता दयाशंकर पत्नी सीमा देवी हाकिम सिंह प्रेमचंद मायाराम दौजी राम ओम प्रकाश साहब सिंह रामजीलाल कल्याण सिंह मुकेश कुमार योगेश कुमार कालीचरण सुनील कुमार छोटेलाल वर्मा विनोद कुमार योगेश कुमार किशन कुमार भीमसेन आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे । सभी लोगों ने न्याय के लिए प्रदर्शन कर यदि न्याय नहीं मिलेगा तो इसी प्रकार के प्रदर्शन जारी रहेंगे ।
Related Articles
Check Also
Close
-
जीआरपी ने लौटाए 627 लोगों के फोन20 hours ago