आगरादेश

उधारी वसूलने के लिए किया युवक का अपहरण, एक को भेजा जेल, तीन साथियों की तलाश जारी

आगरा। 160 हजार उधार दिए थे। दो लाख वसूलना चाहते थे। युवक ने नहीं दिए तो उसका अपहरण कर लिया। भाई को फोन करके दो लाख मांगे। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने एक आरोपित को जेल भेजा है। वह व्यापारी है। तीन साथियों की तलाश की जा रही है। वे भूमिगत हो गए हैं। 21 सितंबर की शाम घटना हुई थी। डौकी निवासी अमन कुमार का अपहरण हुआ था। वह शकुंतला कुंज, कमला नगर निवासी रोहन कपूर की – फैक्ट्री में एकाउंट का काम करता था। जरूरत पड़ने पर उसने रोहन से 60 हजार रुपये उधार लिए थे। वह उससे इसके एवज में 1.80 लाख रुपये मांग रहा था। उसे बहाने से सुल्तानगंज की – पुलिया पर बुलाया था। वहां उसके दोस्त गर्वित कालरा की दुकान है। अमन ने पुलिस को बताया कि – आरोपियों ने उसे कार में डाल लिया था। मारपीट करते हुए संजय प्लेस ले गए थे। वहां दूसरे दूसरी गाड़ी में शिफ्ट – कर दिया था। उससे भाई को फोन कराया था। दो लाख रुपये मांगे थे। रकम लेकर टीडीआई मॉल के पास बुलाया गया था। अमन का भाई पुलिस को लेकर गया था। पुलिस ने आरोपियों – का पीछा किया था। आरोपित घबरा गए थे। अमन कुमार को भगवान टॉकीज पर छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण और मारपीट की धारा के तहत मुकदमा लिखा था। इंस्पेक्टर सदर प्रदीप कुमार ने बताया कि कमला नगर निवासी रोहन कपूर को जेल भेजा गया है। मुकदमे में उसके दोस्त गर्वित व गजनी नामजद थे। जांच में पुलिस को पता चला कि गजनी का असली नाम राज चौधरी है। वह ग्वालियर रोड का रहने वाला है। घटना में प्रयुक्त एक गाड़ी ऋषभ मित्तल की है। वह फ्लोरेंस टॉवर सिकंदरा का निवासी है। मुकदमे में गर्वित, ऋषभ मित्तल व राज चौधरी वांछित हैं। उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने दो गाड़ियां और एक फोन बरामद किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button