आगरा। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ की टीम ने खंदारी क्षेत्र में छापेमार कार्रवाई करते हुए कैनेडियन गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 90 ग्राम कैनेडियन गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत सात से आठ लाख रुपये किलोग्राम की बताई जा रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ की टीम ने खंदारी सोमवार को शांति कुंज अपार्टमेंट में छापा मारा। यहां से टीम ने 90 ग्राम कैनेडियन गांजे के साथ आकाश गोयल को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि दिल्ली के ड्रग पैडलर से शांति कुंज अपार्टमेंट निवासी शुभम ने कैनेडियन गांजा खरीदा था। इसकी कीमत सात से आठ लाख रूपये किलोग्राम है। शुभम की दिल्ली की एक पार्टी में ड्रग पैडलर से मुलाकात हुई थी। वहीं से ये गांजा खरीदा था।