आगरा। कोस्मिक रिदम डांस स्टूडियो एवं राष्ट्रीय कला संगम एकेडमी द्वारा आयोजित डांडिया महोत्सव व गरबा नाईट के आयोजन का पोस्टर विमोचन सोमवार को रेड चिलि रेस्टोरेंट नन्द प्लाजा में संपन्न हुआ।
संस्था की निदेशक भावना जड़ों ने बताया कि संस्था पिछले 2 वर्षो से डांडिया महोत्सव व गरबा नाईट का आयोजन करती आ रही है, इस बार लाइव डीजे अपने अंदाज में पब्लिक को डांडिया के गानो पर झूमने पर मजबूर कर देगा। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ऐसीपी सुकन्या शर्मा होंगी। इस दौरान नवरात्री कर अवसर पर 9 नारी शक्तियों का सम्मान भी किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन एसबीआई गार्डन फतेहाबाद रोड पर शाम 6:00 बजे से 10 अक्टूबर को किया जा रहा है।
पोस्टर विमोचन के मौके पर करिस्टी लाल, कृष्णा चौहान,कृष्णा सागर,रेशमा उस्मानी ,मार्क ,ऊषा शर्मा ,रोहित चौहान,राहुल चित्रायन,सुबोध पांडे पवन सैनी आदि उपस्थित रहे