अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत किसान गोष्ठी

अनुसूचित जाति उपयोजनाके अंतर्गत चयनित ग्राम -मुढेरा ब्लॉक ,अकोला, आगरा मे भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण अनुसंधान संस्थान,अनुसंधान केंद्र , छलेसर आगरा द्वारार बी- पूर्व किसान गोष्ठी का आयोजन4 अक्टूबर 2024 को किया गया । जिसमे 90-100 पुरुष एवं महिलाकिसानो ने भाग लिया जिसमे केंद्र के केंद्राध्यक्ष डॉ अविनाश चन्द्र सिंह राठोर ने किसानो का अभिनन्दन किया और कहा कि रबी मौसम में सब्जियों जैसे बैंगन, टमाटर ,पालक ,मिर्च, गाजर, शिमला मिर्च तथा पत्ता गोभी व फूलगोभी की खेती के साथ – साथ गेंदा तथा अन्य फूलवाली खेती कर नगदी फसल के रूप मेउगा करआमदनी को बढ़ाया जा सकता है। केंद्र द्वारा लहसुन,मशरूम तथा सरसो की उन्नत प्रजाति प्रदर्शनों के लिए प्रदान की जाएगी जिससे किसानों को वैकल्पिक फसल योजना और उन्नत किस्म के बीज से लाभ होगा।केंद्र द्वारा समय-समय पर सिलाई प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता रहा है, अब गांव की महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए तैयार होना चाहिए। मुख्य तकनीकी अधिकारी श्री बी प्रसाद ने केंद्र द्वारा प्रदान किए गए वृक्षारोपण की जांच की और उन्हें पौधों के विकास को बढ़ाने के तरीकों की सलाह दीजैसे खरपतवार निकालकर खाद पानी की समुचित व्यस्था करना इत्यादि।श्री करतार सिंह , श्री दरव सिंहऔर अन्य किसानोने खेती से संबन्धित विभिन समस्यायो को केंद्राध्यक्ष महोदय के समक्ष रखा । महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह के गठन में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा की। अंत मे मुख्य तकनीकी अधिकारी बी . प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन देकर किसान गोष्ठी का समापन किया ।