
आगरा। बिजली विभाग के अधिकारियों का भी कारनामा गजब का है। खंदौली क्षेत्र के रामनगर धोबी बस्ती में विधुत विभाग की लापरवाही देखने को मिली है। जहाँ एक घर के सामने तीन बिजली के पोल लगा दिए गए। पाँच साल पहले एक पोल को तो लगाकर ही छोड़ दिया गया जो की अब गिरने के कगार पर है समाज सेवी बीके चौधरी ने बताया की अधिकार हो या ठेकेदार सब अपनी-अपनी जेब भरने में लगे हुए है। सरकार का पैसा है जितना लूटा जाये लूट लो सामजसेवी ने बताया की वो इस मामले को विधायक डॉ धर्मपाल को अवगत कराएँगे।