सादाबाद में हिस्ट्रीशीटर को गोलियों से भूना, मौके पर मौत
हाथरस। कोतवाली सादाबाद के गांव नगला छत्ती निवासी हिस्ट्रीशीटर को गोलियों से भून दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव से करीब दो किलो मीटर दूर उसका शव मिला। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। कोतवाली सादाबाद के नगला छत्ती बिसावर निवासी 31 वर्षीय हरेंद्र उर्फ हाथी पुत्र बच्चूसिंह हर दिन देररात को टहलने के लिए जाता था। रविवार को भी वह घर से टहलने के लिए निकला। इसी दौरान उसके गांव से करीब दो किलोमीटर दूर गांव नगला शेखा कदमखंडी चकरोड पर करीब नौ बजे अज्ञात हमलावरों ने हिस्ट्रीशीटर हरेंद्र उर्फ हाथी को गोलियों से भून दिया। गोलियां चलने की आवाज सुन कर आस-पास के लोग दहशत में आ गए। यहां पर गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई। हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर इलाका पुलिस पहुंच गई। वहीं सीओ हिमांशु माथुर और कोतवाल नरेश सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और फिर उसे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घटना के संबंध में पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की। यहां पर पहुंचे सीओ हिमांशु माथुर ने भी काफी लोगों से घटना को लेकर पूछताछ की। मृतक सादाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके तीन गोली लगी हैं। घटना की जानकारी होने पर उसके परिवार के लोग भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।