
आगरा। खंदौली के भूड़ नगरिया में सूखे कुएं में एक बेसहारा गोवंश भटकते हुए जा गिरा गौ वंश के गिरने की सूचना काफी देर बाद मिली। सूचना पाकर गौ रक्षक दल के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंच गए। यू पी 112 को सूचना दी गई। ग्राम प्रधान के सहयोग से गौ रक्षकों ने क्रेन की मदद से रेस्क्यू कर गौ वंश को बाहर निकाला। रेस्क्यू टीम में गौ सेवक विजय सिकरवार, जीतू करन राजपूत, नितेश भारद्वाज, अनिल तोमर, विवेक तोमर, अमित तोमर, मनोज चाहर, विजय कश्यप, हेमंत अग्रवाल, शुभम तोमर आदि शामिल रहे।