आगरा। यूपी रोडवेज इम्प्लायज यूनियन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरएस चौधरी को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्रीय अध्यक्ष कालीचरण, जगदीश प्रसाद तोमर ने डग्गेमार बसों के संचालन पर रोक लगाने पर जोर दिया। शाखा मंत्री अवधेश दुबे, सुनील यादव ने रोडवेज बसों की किराया दर को समान करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों की किराया दर एक समान होनी चाहिए। राम श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह, बच्चू सिंह, अनीश अहमद, ललित कुमार, नवल सिंह मौजूद रहे।