इन विभूतियों को मिला सम्मान
राष्ट्र गौरव सम्मान – राज बब्बर, फिल्म अभिनेता
-अमृत्व सम्मान (मरणोपरांत) पं. रघुनाथ तलेगांवकर, ग्वालियर परम्परा के मूर्धन्य संगीतज्ञ
-सुरेन्द्र पाल, फिल्म एवं टीवी अभिनेता
-अतुल सभरवाल, फिल्म पटकथा लेखक एवं निर्देशक
-डॉ. राजीव जैन, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री
-डॉ. सदानंद ब्रह्मभट्ट, शास्त्रीय संगीतज्ञ
-डॉ. संध्या अग्रवाल, वरिष्ठ चिकित्सक
-बलराम श्रीवास्तव, साहित्यकार एवं कवि
-रूचि शर्मा, कथक नृत्यांगना
-सोनिया शर्मा, नेशनल राइफल शूटर
कार्यक्रम में डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, धनकुमार जैन, डॉ. वीना लवानिया, संजय अग्रवाल, मयंक जैन, नितिन गोयल, डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. पकंज नगाइच, रोहित जैन, अभिनन्दन जैन, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, कवि पवन आगरी, मोहित जैन, साकार जिंदल, डॉ. अरुण शर्मा, सचिन शंकर, दिवाकर शर्मा, सुरेश बरेजा आदि मौजूद रहे। संचालन तरुण शर्मा ने किया। व्यवस्थाएं इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के महासचिव अजय शर्मा, संयोजक ब्रजेश शर्मा, मधुसूदन भट्ट ने संभालीं।