
आगरा। त्यौहार शुरू होते ही चोर हो गए सक्रीय खंदौली थाना क्षेत्र के ऊजरई गांव में बीती रात घर में घुसकर डकैती की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। करीब आधा दर्जन बदमाशों ने कंस्ट्रक्शन ठेकेदार दिनेश कुमार के घर में घुसकर डकैती डाली। देर रात दिनेश के घर पर दस्तक हुई तो उन्होंने यह सोचते हुए कि कोई अपना ही होगा, दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलते ही छह बदमाश घर में घुस गए और परिवार के लोगों को गन पॉइंट पर लेकर लूटपाट शुरू कर दी। दिनेश कुमार और उनके परिवारीजनों ने लुटेरों का प्रतिरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर उन्हें चुप करा दिया गया। इस दौरान बदमाशों ने घर से करीब 2 लाख रुपये की नगदी और 4 से 5 लाख रुपये की ज्वेलरी लूट ली और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की तलाश कर रही है। इस वारदात से इलाके में डर का माहौल बन गया है। गांव के लोगों ने इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। वैसे भी कुछ समय से खंदौली क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं। लोगों ने कहा की अगर पुलिस गस्त करती तो शायद इनकी हिम्मत न होती।