आगरा। CGST इंटेलिजेंस की आगरा में छापेमारी, शहर के प्रमुख ज्वेलर्स के यहां एक साथ छापेमारी,खुफिया महानिदेशालय दिल्ली, आगरा और जयपुर के अधिकारी रेड में शामिल, सीबी चेंस, एपी ज्वेलर्स, बृज मोहन विनय कुमार के यहां छापेमारी,
15 से अधिक ठिकानों पर चल रही है छापेमारी, बड़े प्रतिष्ठानों से लेनदेन करने वाले भी जांच में शामिल,किनारी बाजार, चौबे जी का फाटक, जयपुर हाउस, नेहरू नगर समेत कई जगहों पर छापेमारी,50 से 55 अधिकारी हैं छापेमारी में शामिल,
CGST इंटेलिजेंस को बड़े स्तर पर टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत, स्टॉक और बिलिंग संबंधी कागजात टीम ने खंगाले,
कंप्यूटर में दर्ज एंट्रियों की भी की जा रही है जांच, दीपावाली के पहले हुई रेड से व्यापारियों में हड़कंप ।।