आगरा युवक द्वारा आत्महत्या कर ली गई मोबाइल बरामद हुआ काफी समय बीत जाने के बाद मृतक की पत्नी के द्वारा पुलिस से मोबाइल मांगा गया तो मोबाइल खो जाने की बात कही गई आखिरकार मोबाइल पुलिस के पास से कैसे खो गया महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि उसके पति की हत्या की गई है मोबाइल के अंदर सभी राज छुपे हुए हैं उसी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करें महिला का आरोप है कि पुलिस मोबाइल वापस नहीं कर रही और मोबाइल के बदले पैसा या उससे भी महंगा मोबाइल देने की बात कर रही है जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने कमिश्नर से की है
मामला 19.7.2024 का है महिला ममता देवी ने पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि उसके पति योगेंद्र सिंह पुत्र प्रमोद कुमार निवासी आवल खेड़ा का शव आर एस इंटर कॉलेज के पास पेड़ पर लटका हुआ मिला था सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई मामला आत्महत्या से जुदा होना बताया गया पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया इस समय मृतक के पास से मोबाइल बरामद हुआ था जिसका नंबर 6395 780 717 दूसरा नंबर 875530 4671 था महिला का आरोप है कि इस मोबाइल में मृतककी हत्या की गई है या फिर आत्महत्या की गई है पूरा राज छुपा हुआ है काफी समय बीत जाने के बाद मृतक की महिला के द्वारा पुलिस से मोबाइल वापस करने के लिए कहा गया तो पुलिस ने कई बार आनाकानी की कई बार मोबाइल वापस करने की बात की गई तो पुलिस ने मोबाइल खो जाने की बात कही आखिर में पुलिस ने महिला से कहा के मोबाइल नहीं है उससे भी महंगा मोबाइल हम तुम्हें वापस करते हैं या फिर मोबाइल के बदले पैसा ले लो महिला का आरोप है कि आखिरकार पुलिस मोबाइल को वापस क्यों नहीं करना चाहती उसी मोबाइल में मेरे पति की हत्या की साजिश का पर्दाफाश हो सकता है उसी में सभी घटना के तत्व छुपे हुए हैं किसी आरोपी को बचाने के लिए पुलिस मोबाइल को देना नहीं चाहती अगर मोबाइल की जांच हो जाए तो पूरा राज खुल सकता है किसी को लेकर पीड़ित महिला पुलिस कमिश्नर के पास न्याय को गुहार लगाने पहुंची