देश
जय श्री राम की टी शर्ट पहनकर बेच रहा था कबाब, बजरंगियों ने दबोचा

कानपुर में एक कबाब पराठे बेचने वाले के ठेले पर बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने बवाल कर दिया. सनातनी और भगवा रंग के कपड़े पहने युवक पर इस बात का आरोप लगा कि वो धर्म से मुस्लिम है और पहचान छुपाकर सनातनी खुद को दिखा और बता रहा है. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया और कबाब पराठे खाने वाले उन तमाम ग्राहकों की आस्था और विश्वास के साथ इसे छल बताया. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की और दुकान मालिक पर कार्रवाई करने की बात भी कही. बवाल बढ़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.