आगरा। फतेहाबाद रोड पर स्थित शहर के प्रमुख शांति मांगलिक अस्पताल में कर्मचारियों को दीपावली के अवसर पर वितरित मिठाई के फंफूद लगी मिली। अस्पताल प्रबंधन के कमला नगर स्थित एक मिठाई की दुकान से करीब सवा चार सौ किलो मिठाई खरीदी थी। मामले की शिकायत एफएसडीए से की गई है। शांति मांगलिक ग्रुप द्वारा श्री मोर मुकुट मिष्ठान भंडार, शालीमार एन्क्लेव, कमलानगर को 425 किलोग्राम मिठाई का आर्डर दिया गया। श्री मोर मुकुट मिष्ठान भंडार से डोडा बर्फी व गुझिया की सप्लाई हुई थी। दीपावती पर मिठाई शांति मांगलिक ग्रुप द्वारा हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टरों के साथ ही कर्मचारियों को वितरित कर दी गई। स्टाफ ने मिठाई को घर ले जाने के बाद जब उसे खोला तो डोडा बर्फी में फफूंद लगी हुई थी। एक के बाद एक कई कर्मचारियों ने इसकी शिकायत की। शांति मांगलिक हॉस्पिटल के मैनेजर घमंडी सिंह का कहना है कि डोडा बर्फी में फफूंद होने की शिकायत मिलने के बाद डॉक्टर, कर्मचारियों से संपर्क कर मिठाई न खाने की अपील की गई। कर्मचारियों से मिठाई वापस मंगा ली गई और इसकी शिकायत भी की गई। दूसरी और इस मामले में श्री मोर मुकुट मिष्ठान भंडार के पवन गुप्ता का का कहना है कि 27 अक्टूबर को मिठाई सप्लाई की गई थी। तीन दिन में मिठाई इस्तेमाल की जानी थी। डिब्बे पर भी
यह लिखा हुआ था। 31 अक्टूबर को सूचना दी गई कि मिठाई ने फफूंद है। उसे वापस करने के लिए कहा गया है। अभी भुगतान भी नहीं हुआ है। मामले की शिकायत एफएसडीए से भी की गई है। सहायक आयुक्त खाद्य शशांक त्रिपाठी का कहना है कि मिठाई के सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।