आगरा। भैया दूज का यह त्योहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक होता है.इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाती हैं, नारियल देती हैं और भाई बहन के लिए उपहार लेकर आते हैं. लेकिन आज इस दिन बहने लंबे जाम में फंसी हुई है आपको बता दें आगरा अलीगढ मार्ग पर खंदौली में जाम की समस्या शुरू हो गई है। दोनों ओर सड़क के किनारे एक किमी लंबी लाइन लगी है। जिससे आगरा अलीगढ मार्ग पर जलभराव के कारण आने जाने वालों को घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ा। जबकि पुलिस और नेशनल हाइवे को मालुम होते हुए भी की भैया दूज पर आने-जाने वाले राहगीर परेशान ना हों इनके द्वारा कोई भी व्यवस्ता नहीं की गयी ना ही कोई प्लान बनाया गया सब एक दूसरे को चाय पिलाने में मस्त है।
Check Also
Close