आगरा। ताजमहल पर केक काटने का एक फोटो वायरल हो रहा है। फोटो पुराना बताया जा रहा है। एएसआई ने इस मामले में सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों को नोटिस दिया है जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें एक पुरुष ताजमहल के अंदर केक के साथ खड़ा है। केक ताजमहल के अंदर एक बेंच पर रखा हुआ है। पुरुष के हाथ में भी केक लगा हुआ है। आधा केक खाया हुआ है। एक महिला उसकी फोटो खींच रही है। माना जा रहा है कि केक काटने के बाद ताजमहल के अंदर ही खाया भी गया है। यह फोटो कब का है, इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि एएसआई के पुरातत्व अधीक्षक डॉ.राजकुमार पटेल का कहना है कि फोटो अक्टूबर का है। ड्यूटी पर तैनात एएसआई और सीआईएसएफ के जवानों को नोटिस दिया गया है। केक अंदर कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी की जा रही है।
Check Also
Close