आगरा। सोनिया गांव, कागरौल में सोमवार को विमान क्रैश हो गया, विमान के गिरने से पहले पायलट और को पायलट पैराशूट से सुरक्षित उतर गया। विमान एक खेत में गिरा और आग की लपटें उठने लगी। विमान के क्रैश होने की जानकारी होने ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें तेज होती गयी विमान के क्रैश होने की जानकारी के बाद आस पास के गांव के लोग भी पहुंच गए। पायलट और को पायलट सुरक्षित हैं। विमान के क्रैश होने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई।
वायुसेना की ग्वालियर में एक्सरसाइज चल रही है, इसी के तहत ग्वालियर से पायलट और को पायलट ने मिग 29 से उड़ान भरी थी। आगरा के कागरौल के गांव सोनिया में विमान क्रैश हो गया। पायलट सहित दो लोगों ने कूदकर बचाई जान विमान से दो किलोमीटर दूर जाकर गिरे पायलट ओर उसका साथी दोनों आग लगने से चंद सेकंड पहले ही विमान से बाहर निकल आए। दोनों पायलट इंजेक्ट हो गए। घटना के 1 घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस न ही वायु सेना के जवान पहुंचे।