आगरादेश

मंदिर में ईरानी पर्यटक ने पढ़ी नमाज, मचा बबाल, मांगी माफ़ी

आगरा। ताजमहल के पूर्वी गेट से कुछ दूरी पर स्थित एक मंदिर में ईरानी पर्यटक द्वारा नमाज पढ़ी गई। नमाज पढ़ते देख आसपास के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंच गई। पर्यटक ने जानकारी न होने की बात कहते हुए अपनी गलती मानी और लिखित माफीनामा भी दिया। पर्यटक का माफी मांगने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ईरानी पर्यटक अपनी पत्नी और बेटी के साथ रविवार को ताजमहल देखने के लिए आया था। ताजमहल देखने के बाद जब वह बाहर निकले तो वह नमाज के लिए स्वच्छ जगह देख रहे थे। उन्होंने देखा कि कुछ लोग सड़क पर थूक रहे
हैं। सड़क पर गंदगी भी दिखी। एक स्थान पर कुछ साफ दिखा। पर्यटक ने बताया कि उन्होंने इसी साफ जगह पर नमाज पढ़ी। पत्नी और बेटी बाहर खड़ी रहीं। उन्हे नहीं मालूम था कि ये मंदिर है। यहां के दरवाजे खुले थे। इसलिए चले गए।
जब लोगों ने हंगामा किया तो पता चला कि ये मस्जिद नहीं बल्कि मंदिर है। इधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर
तीनों लोगों के पासपोर्ट ले लिए। पूछताछ शुरू कर दी। पर्यटक और बेटी ने लिखित रूप में माफी मांगी और कहा कि वह धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते थे। उनके द्वारा मांगी गई माफी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी हो गया। इस संबंध में एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि ईरानी परिवार ने लिखित माफीनामा दिया है। पिता, मां और बेटी ईरान की एक यूनीवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। तीनों ने ही ये माना कि उन्हें मंदिर की जानकारी नहीं थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button