आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र के नाई की सराय में दबंगों ने युवक को घेरकर पीटा। डंडों से जब तक पिटाई की तब तक वह बेहोश नहीं हो गया। किसी ने 33 सेकंड का वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया। हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। 12 नामजद दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। योगेश बघेल पुत्र ओमप्रकाश बघेल निवासी माखन विहार नाई की सराय खंदौली ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसका भाई तरुण कुमार महादेवी नगर में शनिवार को दोस्तों से बातचीत कर रहा था। बाइकों से वहां प्रेमपाल, गोलू, बंटी, घनश्याम, रघु, सनी, गौरव सिकरवार, रावण उर्फ अभिषेक, राहुल, मनीष चिकना, ऋषि व तिलक सिंह पहुंच गए। तरुण को घेरकर लाठी-डंडे व सरियों से हमला किया। एक दबंग युवक ने तरुण को डंडे से जब तक पीटा तब तक वह बेहोश नहीं हो गया।
Check Also
Close