आगरा। भाजपा ने सांगठनिक चुनावों के लिए जिलों के लिए चुनाव अधिकारियों की घोषणा कर दी है। यह नियुक्तियां प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने की हैं। आगरा जिले के भी कई जनप्रतिनिधियों को अन्य जिलों की चुनाव प्रक्रिया की कमान सौंपी गई है। बुधवार को जारी सूची के मुताबिक आगरा महानगर की जिम्मेदारी एमएलसी मोहित बेनीवाल को दी गई तो वहीं जिला संगठन की जिम्मेदारी पूर्व क्षेत्रीय मंत्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव को दी है। इसी तरह आगरा से एमएलसी विजय शिवहरे को गौतम बुद्ध नगर के संगठनात्मक चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई है। इनके अतिरिक्त राज्य सभा सांसद नवीन जैन को लखनऊ महानगर, पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता को मुरादाबाद महानगर और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल को वाराणसी की कमान सौंपी गई है।
Check Also
Close