देश
सलमान को फिर हत्या की धमकी
मुंबई। सलमान खान को जान से मारने की एक और धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने लॉरेंस गिरोह की ओर से पांच करोड़ रुपये की मांग की है। मुंबई यातायात पुलिस के व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर पर गुरुवार रात धमकी भरा संदेश भेजा गया। संदेश भेजने वाले ने अभिनेता को धमकाया और पांच करोड़ रुपये की मांग की। इसके अलावा धमकी देने वाले ने ‘मैं सिकंदर हूं’ गाने के गीतकार को भी धमकी दी। शिकायत पर वर्ली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।