आगरा। बरहन क्षेत्र में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापामारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए थे। आंवलखेड़ा स्थित फिरोज खान की मै. एसएस ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दुकान संचालित है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने 19 अगस्त को दुकान से जो तेल का नमूना लिया था जांच में वह फेल हो गया है। नमूना फेल होने पर न्यायालय में वाद दायर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। खाद सुरक्षा अधिकारी कृष्ण गोपाल यादव ने बताया कि मामले में रिपोर्ट आ गई है अब न्यायालय के आदेश के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
Close