हाथरस। सादाबाद कोतवाली पुलिस ने लूट के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पहले ही एक आरोपी को पकड़ कर जेल भेजा जा चुका है। सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि गांव कचनऊ थाना बलदेव मथुरा निवासी खेमकांत ने 24 अप्रैल को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी । जिसमें उसने कहा था कि 15 मार्च को वह अपने गांव से ट्रैक्टर-ट्रॉली में आलू भरकर खंदौली कोल्ड स्टोर में जमा करने के लिए जा रहा था । गांव जटोई के पास मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ट्रैक्टर रोककर मोबाइल व कुछ नगद रुपये छीन लिये। पुलिस ने इस घटना के एक आरोपी छोटे उर्फ सुमित को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । अब अजीत सिंह उर्फ अज्जू निवासी मन्स्या कलां को चौधरी चरण सिंह तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Check Also
Close