आगरा। थाना सदर क्षेत्र के शहीद नगर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही का शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। सिपाही बीच सड़क पर पेंट की जिप खोलकर पेशाब कर रहा है। सिपाही की हरकत को देखकर राहगीर हैरान रह गए। कुछ लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि सिपाही नशे में था। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शहीद नगर पुलिस चौकी पर तैनात इस सिपाही का नाम बबलू गौतम है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त की ये घटना है, उस समय वो ड्यूटी पर तैनात नहीं था। सोमवार सुबह आठ बजे वर्दी में पुलिस चौकी के सामने शमशाबाद रोड पर पेशाब करने लगा। ये देख लोगों के कदम ठहर गए। सिपाही के इस कृत्य का लोगों ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। सिपाही बबलू गौतम को तलाश किया गया, लेकिन वो नहीं मिला। वहीं इस घटना के बाद सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।