आगरा। आगरा से अलीगढ़ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल भराव को लेकर खंदौली बाजार के व्यापारी काफी समय से परेशान हैं कुछ महीने पहले तो बाजार में दो-दो फीट पानी भरा हुआ रहता था क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह के प्रयास के बाद रोड किनारे नाला निर्माण कार्य कराया गया लेकिन एक्सप्रेस वे अथॉरिटी के द्वारा एक्सप्रेसवे से नीचे नल का निर्माण नहीं होने दिया और रोक दिया जिससे अधूरा कार्य पड़ा हुआ है इसी कारण जल भरा रहता है हाईवे किनारे दोनों तरफ पानी से दुकानदार परेशान है हर रोज दुर्घटनाएं होती रहती हैं इसी को लेकर बुधवार सुबह से ही व्यापारियों ने ऐलान कर दिया कि बाजार बंद कर विरोध किया जाएगा सैकड़ो की संख्या में टोल प्लाजा पर घेराव करने के लिए व्यापारी दुकानदार पहुंच गए और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं व्यापारियों का कहना है कि कई वर्षों से जल भराव के कारण दुकानदार परेशान हैं जनता परेशान है कई लोगों की जान जा चुकी है लेकिन अधूरा कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है दुकानदारों का कहना है कि जब तक कार्य पूरा नहीं होगा तब तक बाजार बंद रहेगा जनता की समस्या को लेकर कई बार क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन हाईवे अथॉरिटी के द्वारा नाले निर्माण का कार्य रोका जा रहा है अगर हाईवे अथॉरिटी नाल निर्माण को नहीं रोक तो जल बराबर की समस्या खत्म हो जाएगी
Related Articles
Check Also
Close