
आगरा। मौसम पलटते ही बीमारियां झपट पड़ी हैं। हाईग्रेड फीवर, जुकाम, नाक बहना, उल्टी, दस्त के साथ त्वचा संबंधी बीमारियां बढ़ गई हैं। एसएनएमसी की ओपीडी में सप्ताह के पहले दिन ऐसे ही मरीजों की भरमार रही। आंकड़ा तीन हजार से ऊपर पहुंच गया। कई विभागों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी।सबसे ज्यादा मामले सर्दी-जुकाम के साथ हाईग्रेड फीवर के हैं। इसमें 102 से 104 डिग्री तक बुखार आ रहा है। बुखार के ही करीब 30 फीसदी लोगों को वायरल अर्थराइटिस की दिक्कतें भी हैं। इस स्थिति में बुखार के चढ़ते ही शरीर पर लाल दाने और खुजली होना शुरू हो जाती है। कई स्थानों पर हल्की सूजन और दर्द भी होने लगता है। इन दिक्कतों के साथ जोड़ों में भयानक दर्द की शिकायतें भी हैं। दूसरे नंबर पर त्वचा संबंधी रोग हैं। इनमें लाल और काले दाने, चकत्ते, कीड़ों के काटने से सूजन और दाने, साथ में एलर्जी की भारी समस्या है। तीसरे नंबर पर सांस संबंधी रोग बढ़े हैं। इनमें लगातार खांसी, सांस फूलना, पसलियों से सांय-सांय की आवाज आने के मरीज बढ़ रहे हैं। अस्थमैटिक अटैक भी बढ़ गया है। इससे करीब पांच से सात लोगों को रोज टीबी और सांस रोग विभाग में भर्ती करना पड़ रहा है। इन सभी को आक्सीजन की जरूरत भी पड़ रही है।