आगरा। पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में कई जगह अवैध तरीके से झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक और अस्पताल सहित पैथोलॉजी संचालित किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर डिप्टी सीएमओ डॉ जितेंद्र लवानिया एवं निरीक्षक जगपाल चाहर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ब्लाक क्षेत्र के बरपुरा, स्हाईपुरा, पिनाहट में झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक और अस्पतालों पर छापेमारी की जिससे संचालित कर्ताओं में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दाऊजी मंदिर के पास अबैध तरीके से संचालित क्लीनिक और पैथोलॉजी सहित ओम हॉस्पिटल पर पहुंच कर जांच की जिसमें मौके से संदिग्ध दवाऐं एवं अन्य सामग्री उपलब्ध मिली। वहीं बरपुरा में मेडिकल की आड़ में क्लीनिक संचालित किए जा रहे थे। जिस पर डिप्टी सीएमओ द्वारा नोटिस थमाकर कार्रवाई की गई। वही एक क्लीनिक को सील कर दिया गया। तो वहीं ओम हॉस्पिटल में डिलीवरी पॉइंट मिलने पर टीम के लोग दंग रह गए। जिस पर हॉस्पिटल ताला डाल कर मरीजों की भर्ती पर रोक लगाई गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए नोटिस का जवाब नहीं देने पर कानून भी कार्रवाई के लिए चेतावनी दी है। ज्ञातव्य है कि समूची बाह तहसील क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला है। पिछले दिनों जरार में एक झोलाछाप के क्लीनिक में प्रसव के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई थी। तब भी झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाने की मांग उठी थी। स्वास्थ्य विभाग अब लगातार ऐसे अवैध क्लिनिको पर छापे मारकर उन्हें सील कर रहा है।
Check Also
Close