आगरा। आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर नाले के पानी की निकासी के लिए तहसील एत्मादपुर के अधिकारी विधायक डॉ धर्मपाल सिंह की नाराजगी के बाद बरोस टोल द्वारा हाइवे पर पानी को लेजम पाइप द्वारा निकाला गया। शंकरा तालाब से नाले को जोड़ने की तैयारी की जाएगी । तहसीलदार एत्मादपुर मांधाता सिंह ने बताया कि हाईवे के नाले का पानी थाना शंकरा तालाब में डालने की व्यवस्था की जा रही है।
Check Also
Close