आगरादेश

पुलिस ने इंटरनेशनल ठगी गैंग को पकड़ा,110 करोड़ रुपए की हुई थी रकम ट्रांसफर

आगरा। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी विदेश में बैठे साइबर ठगों से ट्रेनिंग लेते थे। उन्हें खाते उपलब्ध कराते थे। इसके बाद लोगों से डिजिटल अरेस्ट, शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर ठगी की जाती थी। आगरा के व्यक्ति से 18 लाख रुपए ठगे गए थे। इसके बाद पुलिस ने जांच की। पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम प्रेम उर्फ प्रेम बहादुर साउद पुत्र केशव साउद निवासी धनगढ़ी जिला कैलाली नेपाल और हाल निवासी अमर कॉलोनी थाना नांगलोई (दिल्ली), रवि कुमार सूर्यवंशी पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी बुद्ध विहार फेस-1 थाना सरदेव रोहिणी ( दिल्ली), अकबर पुत्र अलाऊद्दीन निवासी खनुआपुर थाना सीतामणि जनपद मुजफ्फपुर (बिहार), इमरान पुत्र फकरूद्दीन निवासी अशोक विहार (गाजियाबाद) और अश्वनी पुत्र रप्तपाल सिंह निवासी आवास विकास कॉलोनी फर्रुखाबाद बताए हैं। डीसीपी ने बताया कि जांच में शातिरों के पास 85 बैंक अकाउंट की डिटेल मिली। जब इन खातों की जांच की गई तो पता चला कि इन खामतों में 239 साइबर फ्रॉड की करीब 110 करोड़ रुपए की रकम ट्रांसफर हुई। इन सब बैंक अकाउंट को फ्रीज कराने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा कुछ बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता भी सामने आई है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button