मथुरा। सीएसडी कैंटीन का एक क्लर्क कैंटीन के खाते से करीब दो करोड़ रुपये अपने और अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर फरार हो गया है। इस गड़बड़ी की जानकारी होने पर कैप्टन ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रेवाड़ी के कोनसी बास थाना क्षेत्र के निवासी कैप्टन पंकज यादव पुत्र रामफल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह इस समय में 7001 ईएमई में कैप्टन के पद पर तैनात हैं। इसी यूनिट में आर्मी कैंटीन है। कैंटीन में क्लर्क ड्यूटी में तैनात नायक दीपक कुमार पुत्र करतार, निवासी लाल बहादुर शास्त्री नगर, रोहतक ने धोखाधड़ी करके आर्मी कैंटीन के खाते से 7 चेकों द्वारा सरकारी पैसा 2,05,26,762 रुपये अपने व अपनी पत्नी मोनिका के खाते में ट्रांसफर कर लिए।
रिपोर्ट में है कि 42 लाख 15 हजार 294 रुपये, 50 लाख रुपये, 30 लाख 06 हजार 119 रुपये, 29 लाख 99 हजार 230 रुपये, 30 लाख 06 हजार 119 रुपये, 25 लाख 01 हजार, 570 रुपये और 24 लाख 98 लाख 430 रुपये के चेक उसने ट्रांसफर किए हैं। रिपोर्ट में कहा है कि इस घटना की जानकारी उन्हें बुधवार को तब हुई जब उन्होंने अपनी कैंटीन के खाते का बैंक विवरण चेक किया। रिपोर्ट में है कि दीपक अब अपने कार्य स्थल एवं यूनिट से फरार हो गया है। कैप्टन पंकज यादव ने दीपक के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो वह फोन नहीं उठा रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।