देश

‘बाबरनामा पढ़ा होता तो ये बहस नहीं होती : योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांवड़ यात्रा में क्या अश्लील गाने बजते हैं। वहां भगवान शिव के गाने बजते हैं। दुर्गा पूजा के दौरान जो शोभायात्रा निकलती है, उसमें भजन गाए जाते हैं। आपने बाबरनामा पढ़ा होता तो ये बहस करते ही नहीं जिसमें स्वयं मीरबाकी के द्वारा हरिहर मंदिर तोड़ने का जिक्र है।
मुख्ममंत्री ने अतीत की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि लखनऊ का शिया-सुन्नी विवाद भारतीय जनता पार्टी के समय ही समाप्त हुआ है। आप लोग तो शिया और सुन्नी को भी लड़ाते थे, क्योंकि आपकी तो शुरू से ही राजनीति बांटने और कटवाने की रही है। इसीलिए हमने कहा है कि न कटेंगे और न बटेंगे।

बहराइच में भाजपा के विधायक की गाड़ी पर हमला हुआ जो वहां से 30 35 किमी दूर है। इन्होंने जो तहरीर दी वह दूसरे मामले को लेकर है, इसका उस घटना से कोई लेना देना नहीं, लेकिन उसको किस तरह से जोड़कर देखा जा रहा है।

कुंदरकी की जीत को वोट की लूट कहना सदस्य का अपमान
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंदरकी की जीत को वोट की लूट कहना सदस्य का अपमान है। वहां का पठान और शेख कह रहा है कि हमारे पूर्वज हिन्दू थे। आपके पूर्वज भी हिन्दू थे। यह देशी-विदेशी मुसलमानों की आपसी भिड़ंत है, जो वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button