आगरा। बरहन थाना क्षेत्र के गांव तमाचगढ़, गढ़ी थलू के प्रधान के घर पर तहसीलदार एत्मादपुर और आपूर्ति निरीक्षक ने मंगलवार को छापा मारा। छापे में अवैध बिक्री के लिए रखे डीजल के भरे ड्रम मिले। आपूर्ति विभाग आरोपी प्रधान के खिलाफ कार्रवाई और मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गया है। कार्यवाही के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
तहसीलदार एत्मादपुर मांधाता सिंह ने बताया कि तहसील दिवस और आईजीआरएस की जांच
के लिए वह मंगलवार को तमाचगढ़ गए थे। तभी ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान दिनेश कुमार के घर में अवैध तरीके से डीजल बिक्री होने की जानकारी दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। घर पर मिले प्रधान के पुत्र सचिन कुमार से डीजल बिक्री का लाइसेंस दिखाने को कहा, तो वह कोई अभिलेख नहीं दिखा सका। डीजल रखे जाने के बावजूद घर पर आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं थी। तहसीलदार ने तत्काल मौके पर आपूर्ति निरीक्षक को बुला लिया। घर की तलाशी ली गई, तो वहां से डीजल से भरे पांच ड्रम, एक आधा भरा ड्रम, दो बड़ी और दो छोटी कैन, चार कीप, चार डीजल नापने के लीटर, एक एक
इंची मोटा पाइप, एक आधा इंची मोटा पाइप और एक पांच लीटर की कैन आदि सामान मिला। टीम ने सभी सामान को जब्त कर लिया।
प्रधान के घर पर मिले अवैध बिक्री के लिए रखे डीजल के पकड़े जाने के बाद गांव में अफवाह का बाजार गर्म हो गया। अफवाहों के अनुसार, मामले को मैनेज करने के लिए प्रधान ने भागदौड़ शुरू कर दी है। ग्रामीणों में चर्चा थी कि आपूर्ति निरीक्षक के संरक्षण में डीजल की अवैध बिक्री हो रही थी। अब आपूर्ति निरीक्षक के माध्यम से ही मामले को रफादफा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। तहसीलदार मांधाता सिंह का कहना है कि मामला अधिकारियों के संज्ञान में है। प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।