आगरा। विधान सभा एत्मादपुर के खन्दौली ब्लॉक क्षेत्र एक जन बाहुल्य क्षेत्र है जिसमें शिक्षित युवाओं की संख्या भी बहुत बड़ी है खन्दौली क्षेत्र के युवाओं ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर सरकारी विभागों में सेवा, देश सुरक्षा, पुलिस विभाग, राजनीति या खेल जगत (क्रिकेट) हो सभी में अपना परचम लहराया है इस क्षेत्र के युवाओं ने सरहद पर देश की सुरक्षा में अपनी जान की बलि भी दी है उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा। लेकिन आज के समय में बहुत युवा ऐसे भी है जिनके पास ज्ञान और शिक्षा होने बाबजूद भी उनकी प्रतिभा कहीं न कहीं संसाधनों के आभाव में दब के रह जा रही है उन युवाओं के लिए मनीष पंडित जिला सचिव (भाकियू) ने संसाधनों की पूर्ति हेतु खन्दौली क्षेत्र के युवाओं के लिए एक लाइब्रेरी (पुस्तकालय), एक रनिंग ग्राउंड ( पुलिस, सेना की तैयारी के लिए सम्पूर्ण सुविधायुक्त मैदान) और खेल जगत में और प्रतिभाशाली युवाओं के लिए एक स्टेडियम की मांग की है 1 लाइब्रेरी की मांग इस लिए है की आगरा शहर में न जा सकने वाला युवा भी अपनी पढ़ाई नजदीकी कस्बे में कर सके. 2 रनिंग ग्राउंड इस लिए की उसमें अपनी फिटनिस की सम्पूर्ण तैयारी कर सके सुबह सड़क पर दौड़ लगाकर होने वाले सड़क हादसे से बच सके. 3 स्टेडियम इस लिए की खेल जगत में अपना भविष्य बनाने वाले युवाओं को उचित आयाम और मार्गदर्शन मिल सके
इस विषय पर जल्दी ही जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं गया तो खंदौली की पावन धरा से एक नए आंदोलन का आगाज होगा ।