आगरा। शाह मार्केट कैलाश प्लाजा में भूतल पर अमर शिवहरे की मां गौरी मोबाइल नाम से दुकान है। उनकी दुकान के बाहर एक मोबाइल कंपनी ने अपने प्रमोशन का कार्यक्रम रखा था। कंपनी की ओर से युवतियां आई थीं। कार्यक्रम शुरू होने मोबाइल प्रमोशन कार्यक्रम के दौरान हादसा भूतल पर चल रहा था डांस, प्रथम तल पर थी मीड़ से पहले दुकानदारों ने आपत्ति जताई थी। कहा था कि मार्केट में भीड़ रहती है। कार्यक्रम की वजह से जाम लगेगा। मार्केट की प्रथम तल का छज्जा कमजोर है। कोई हादसा भी हो सकता है। आरोप है कि दुकानदार ने किसी की बात नहीं सुनी। कार्यक्रम शुरू करा दिया। युवतियों का डांस शुरू होते ही पहली मंजिल पर ग्राहकों और दुकानों पर काम करने वाले युवकों की भीड़ जुट गई। जर्जर छज्जे पर ज्यादा लोग खड़े हो गए। बड़ी संख्या में लोग रैलिंग का सहारा लेकर खड़े थे। इसी दौरान हादसा हुआ। रैलिंग नीचे गिरी। उसके साथ रैलिंग लगाने के लिए बनाए गए पिलर भी गिरे। छज्जे का एक हिस्सा भी ढह गया। हादसे में सबसे ज्यादा चोट मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले टिंकू को आई है। उसके साथ तीन-चार अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं। सूचना पर हरीपर्वत पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर हरीपर्वत आलोक कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है।
Related Articles
Check Also
Close
-
जीआरपी ने लौटाए 627 लोगों के फोन21 hours ago