देश
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
नई दिल्ली। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इंदौर से लौटकर सीधे उनके आवास पर पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उन्होंने गहन शोक व्यक्त करते हुए कहा, “बहुत गौर से सुन रहा था ज़माना, तुम ही सो गए दास्तां कहते-कहते।”
उनका यह संदेश दिवंगत आत्मा के प्रति गहरी संवेदना और सम्मान को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि देश के विकास और लोकतांत्रिक परंपराओं को सुदृढ़ करने में दिवंगत आत्मा का योगदान अमूल्य है।
इस क्षति को भर पाना मुश्किल है, उनका व्यक्तित्व सदा प्रेरणा स्रोत रहेगा।