टेढ़ी बगिया के मो.अरशद ने परिवार के 5 लोगों की कर दी हत्या
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लखनऊ के होटल शरणजीत में पांच लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई है। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम 24 वर्षीय अरशद ने दी है। उसने अपनी मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
थाना नाका क्षेत्र के होटल शरणजीत सभी लोग 30 दिंसबर को रुकने के लिए आए थे। वह सभी होटल के रूम नंबर 109 में रुके थे। 31 दिंसबर 2024 की रात में अरशद (उम्र 24 वर्ष) ने अपनी मां और चार बहनों रहमीन, अल्शिया, अक्शा और आलिया की हत्या कर दी। सभी के हाथ की नस कटी हुई है। माना जा रहा है कि सभी की मौत खून बहने की वजह से हुई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा हत्या करने का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।
लखनऊ के होटल में मां और चार बहनों की सामूहिक हत्या करने वाले अरशद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो हत्याकांड के बाद का बताया जा रहा है। इस वीडियो में अरशद ने मां और चार बहनों की हत्या की बात कबूल की है। साथ ही आगरा में रहने वाले पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
वायरल वीडियो में अरशद ने कहा- आज बस्ती वालों की वजह से, उनसे थक हारकर, मजबूरी में मेरे परिवार ने यह कदम उठाया है। आज अपने हाथ से अपनी बहनों को और अपने आपको मैंने मारा है। पुलिस को जब यह वीडियो मिले तो जानें की घटना के पीछे कारण बस्ती वाले हैं।
इन्होंने हमारे घर छिनने के चक्कर में कितने जुल्म हम सब पर किए। हमने आवाज उठाई किसी ने हमारी न सुनी, लेकिन मजबूरन आज हमें दस-पंद्रह दिन से फुटपाथ पर भटकने को विवश हैं। हमारा घर छिन लिया है, मकान के कागजात हमारे पास है। जो-जो हम मंदिर के नाम पर करना चाहते थे, हम अपना धर्म परिवर्तन करना चाहते थे। वीडियो में मो. अरशद मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से आरोपियों को न छोड़ने की बात कह रहा है।
आगरा के टेढ़ी बगिया के इस्लाम नगर निवासी मो. अरशद ने वीडियो में आरोप लगा रहा है कि बस्ती के कुछ दबंग जमीनों पर कब्जा करते हैं, गैरकानूनी धंधे करते हैं। उसने वीडियो में आगरा के ही रानू उर्फ अफताब अहमद, अलीम खान, सलीम, ड्राइवर, अहमद, आरिफ, अजहर व अन्य रिश्तेदार व आटो चालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही कहा कि बस्ती के दबंग पिता मो. बदर व मुझे झूठे मामले में जेल पहुंचाकर बहनों को हैदराबाद में बेचना चाहते थे। इसलिए यह गुनाह मैंने व पिता ने मिलकर किया है। बहनों का गला दबाकर, हाथों की नसें काटकर हत्या करनी पड़ी।
आरोप लगाया कि उसने कई धार्मिक संगठनों से मदद मांगी पर किसी ने मदद नहीं की। उसने वीडियो में बताया कि हमारा परिवार बदायूं का रहने वाला है। बस्ती में लोग कहते हैं कि हम बंगलादेशी है, इसका सबूत बदायूं में रहने वाली ताई हैं, जिनसे वर्ष 1947 तक दस्तावेज मिल जाएंगे, जो बताते हैं कि हमारा नाता हिन्दुस्तान से पुराना है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी अरशद ने अपनी चार बहनों और माता की हत्या करने की घटना को कबूल करते हुए बताया कि मोहल्ले वाले इनके परिवार को परेशान कर रहे थे। इसको डर था कि अगर इसे कुछ हो गया तो इनकी माँ और बहन का क्या होगा, इसलिए इसने उनको मार देने का फ़ैसला किया।
अरशद परिवार को पहले अजमेर लेकर गया फ़िर लखनऊ लाकर सभी को होटल में रुकवाया, रात्रि में शराब पिलाई और कुछ के मुँह में कपड़ा डालकर दुपट्टे से गला दबा दिया और कुछ की कलाई ब्लेड से काट दी। इस काम में पिता ने मदद की। इसके बाद पिता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया और स्वयं थाने पहुँचकर घटना की सूचना दी।
अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल ब्लेड व दुपट्टा बरामद कर लिया गया है। आरोपी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। प्रत्येक तथ्य के संबंध में साक्ष्य संकलन कर सत्यापित किया जा रहा है।