आगरा। एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार सम्भल में प्रतिमाओं का सम्मान बचाने के लिए जमीन खोद कर निकालने के लिए भी तैयार है दूसरी तरफ खंदौली में खंड विकास कार्यालय के बाहर लगी प्रतिमाएं खंदौली ब्लॉक प्रशासन, एत्मादपुर तहसील प्रशासन,और आगरा जिला प्रशासन सभी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने के बाद भी प्रतिमाओं के सम्मान को बचाने के लिए तैयार नहीं है आखिर कब तक प्रतिमाएं गंदगी में स्थापित रहेगी कब तक खंदौली ब्लॉक प्रशासन उसके पास गंदगी फैलता रहेगा एक समय था जब इस देश पर ब्रिटिश शासको का राज हुआ करता था वह हमेशा दमनकारी नीतियों का निर्माण करते थे और आज के समय में खन्दौली ब्लॉक प्रशासन भी कुछ इसी प्रकार की नीतियों का निर्माण कर चुका है उन नीतियों के चलते प्रतिमाओं के जीर्णोद्धार पर अपना रुख साफ करके कोई भी कार्य न कराने की स्पष्ट कह चुका है जबकि विकास खण्ड खन्दौली परिसर के मुख्य द्वारा के पास शहीद-ए-आजम भगत सिंह महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद और आस्था के प्रतीक श्री हनुमान जी की प्रतिमा विराजमान है ये तीनों प्रतिमायें पिछले करीब कई वर्षों से दयनीय स्थिति में मोजूद है इन प्रतिमाओं के आसपास किसी प्रकार की घेराबन्दी न होने के कारण वहाँ व कुत्ते व अन्य जानबर बैठकर गन्दगी फैलाते है इन प्रतिमाओं की सफाई के लिए मनीष पंडित जिला सचिव गिर्राज सिंह नौहवार, गिर्राज सिंह नौहवार, शिवम् पचौरी भारतीय किसान युनियन (टिकैत) प्रतिमा स्थल के सौन्दर्याकरण मांग लगातार उठाते आ रहे है पर प्रशासन की तरफ से अभी तक सिर्फ आश्वासन ही प्राप्त हुआ है
Related Articles
Check Also
Close
-
जीआरपी ने लौटाए 627 लोगों के फोन21 hours ago