आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र में रिटायर इंजीनियर के घर से लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोर यहां से 30 लाख रुपये के करीब के गहने चोरी कर ले गए हैं. सुबह जब परिवार के लोग उठे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है.घटना थाना क्षेत्र के बजरंग नगर की है. यहां रिटायर इंजीनियर पीएन सिंह रहते हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार रात करीब 12 जे सभी लोग सोए थे. आज सुबह उठे तो मकान के अंदर के कमरे की अलमारी खुली हुई थी और सारा सामान भी बिखरा हुआ था. अलमारी चेक की तो चोर सोने के दो सेट, अंगूठी, मांग टीका, कुंडल, चूड़ियां सहित कई जेवरात चोरी कर ले गए हैं. इनकी कीमत 30 लाख रुपये बताई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Check Also
Close
-
जीआरपी ने लौटाए 627 लोगों के फोन20 hours ago