सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अवैध निर्माणों को कराया ध्वस्त

आगरा। सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अवैध निर्माणों को नगर निगम, विप्रा और तहसील की संयुक्त टीम ने ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में लोग एकत्रित रहे।
कालिंदी विहार से जलेसर रोड तक आगरा विकास प्राधिकरण करीब दो किलोमीटर लंबा रोड बना रहा है। इस रोड पर आसपास के लोगों द्वारा अवैध रुप से पक्के निर्माण कर लिए जाने के कारण रोड निर्माण में बाधा आ रही थी। समस्या के समाधान के लिए एडीए, नगर निगम और तहसील की एक संयुक्त टीम का गठन गया था। इस टीम ने शुक्रवार को मौके पर पहुंच कर भूमि की नापतौल कराने के उपरांत रोड के बीच बनाये गये पक्के रैंप और बाउंड्रीवाल को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त करा दिया।
कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन उनकी दाल नहीं गली। इसके अलावा नगर निगम प्रवर्तन दल की ओर से केंद्रीय हिन्दी संस्थान के पास स्थित रूप नगर कालोनी में सड़क पर भैंस बांधकर डेयरी चला रहे एक व्यक्ति को चेतावनी देकर वहां से भैंसों को हटवाने के साथ ही रोड पर गाड़े गये खूंटों को उखडवा दिया। नगला बूढी में दुकानों के आगे लगाई जालियां और टिनशेड तथा बोदला चौराहे से बिचपुरी सौ फुटा रोड पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार में सामान रखकर घेरे गये फुटपाथों को भी खाली कराया।