आगरा
खंदौली में पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा के लिए हुआ भूमि पूजन

आगरा। खंदौली विकास खंड क्षेत्र के गांव सैमरा में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमि पूजन हुआ। मंत्रोच्चार रामकुमार दुबे ने किया। डॉ रोहित चौहान, संदीप दिवाकर प्रधान, बिल्लौच सिंह चौहान, बंसी चौहान, गोपाल राठौर, श्यामबहादुर चौहान, रोहित चौहान प्रधान शेरखां, राघवेंद्र चौहान, धनवीर सिह चौहान, दीपेश ठाकुर, कुलदीप चौहान, गोदान चौहान, अनु ठाकुर, सुमित चौहान मनोज चौहान रूपधनु, ठाकुर चंद्रकेतु सिह, रामगोपाल राठौर रहे।