एस एन अस्पताल में मौत बनकर लटक रहा मरीजों के ऊपर जाल, संत करेंगे प्रधानाचार्य का घेराव

आगरा। योगी सरकार द्वारा गरीबों के इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों के अंदर हर सुविधा उपलब्ध कराई गई है लेकिन सरकार को बदनाम करने के लिए अस्पतालों के अंदर जमकर अवैध वसूली हो रही है बिना पैसे के किसी का इलाज नहीं होता सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज का तो बुरा हाल है प्रधानाचार्य के आदेश को कोई मानता नहीं मंत्री सांसद विधायक के आदेश को नहीं सुनता प्रधानाचार्य की मिली भगत से सब काम चल रहा है अगर प्रधानाचार्य चाहे तो अवैध वसूली पर नकेल कसी जा सकती है लेकिन किसी को कोई मतलब नहीं डॉक्टर लूट करने में लगे हुए हैं गरीब इलाज के लिए तड़प रहे हैं नई सर्जरी बिल्डिंग बाहर से तो अच्छी दिखाई देती है लेकिन अंदर का बुरा हाल है पुरानी कहावत है कि अरहर की टट्टी गुजराती ताला बार से संगमरमर अंदर से कबाड़ा यही हाल सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज का है हड्डी रोग विभाग में डॉक्टर रजत कपूर हड्डी के ऑपरेशन से पहले जब तक रुपए जमा नहीं हो जाते तब तक ऑपरेशन नहीं होता किसी की सिफारिश हो या किसी का आदेश कोई मान्य नहीं है मरीज के ऊपर वार्ड के अंदर जल कबड्डी की तरह लटका हुआ है मौत बनकर कभी भी गिर सकता है लेकिन देखने वाला कोई नहीं सब पैसे कमाने में लगे हुए हैं जब कोई मंत्री या नेता आता है तो अंदर नहीं जाता केवल स्वच्छ वार्ड को दिखाया जाता है जिससे कोई परेशानी ना हो अगर इन वर्ड को जाकर सरकार के मंत्री देख ले तो उनके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी
वार्ड के अंदर मौत बनकर लटक रहा जाल
हड्डी रोग विभाग में जहां मरीज भर्ती हैं वहां का बुरा हाल है मरीज के ऊपर जल मौत बनकर लटक रहा है अगर किसी दिन बड़ा हादसा होता है उसका जिम्मेदार कौन होगा तस्वीरों में सांप दिखाई दे रहा है कि अगर कहीं भी बिजली की लाइन अगर इस जाल से लग जाती है तो बड़ा हादसा होने से कोई नहीं रोक सकता नई बिल्डिंग 5 मंजिल पर बने वार्ड के अंदर अगर कोई अधिकारी जाकर देखें तो साफ दिखाई देगा कि यहां का आलम क्या है
पहले पैसा उसके बाद इलाज
हड्डी रोग विभाग में पहले पैसा जमा कराया जाता है उसके बाद ऑपरेशन या इलाज किया जाता है बिना पैसे की कोई इलाज नहीं होता जब जमा पैसा होगा उसके बाद ऑपरेशन या इलाज का नंबर आएगा आपके पास किसी की भी से पारस हो किसी को कोई लेना देना नहीं
15000 से ₹50000 की वसूली
सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के अंदर ऑपरेशन करना है तो आपको 15000 से लेकर ₹50000 तक देने होंगे उसके बाद ही आपका इलाज प्रारंभ होगा तमाम मरीज ने बताया कि बिना पैसे के कोई इलाज नहीं होता इससे तो प्राइवेट अस्पताल ही अच्छे हैं जहां देखभाल तो अच्छी तरह से होती है
जिलाधिकारी से करेंगे शिकायत
पीड़ित मरीजों का कहना है कि जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत करेंगे अगर कार्रवाई होती है तो सही है नहीं तो उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से शिकायत की जाएगी
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की शिकायत
3 दिन से अस्पताल में भर्ती मरीज का बिना पैसे के इलाज नहीं किया गया लगातार पैसे का दबाव डाला गया पैसा ना होने पर ऑपरेशन नहीं किया गया मरीज अस्पताल से बिना इलाज के वापस लौट आए उनके द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की है
संत करेंगे प्रधानाचार्य का घेराव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बदनाम करने के लिए अस्पताल के डॉक्टर अवैध वसूली करने में लगे हुए हैं संत महात्माओं से भी पैसे मांगे जाते हैं बिना पैसे के लाज नहीं किया जाता इस मामले को लेकर संत समाज में भारी आक्रोश है रणनीति बनाई जा रही है आने वाले समय में कॉलेज के प्रधानाचार्य का घेरा संत समाज के द्वारा किया जाएगा भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता बच्चू सिंह चौहान का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में अवैध वसूली सभी से की जाती है किसने के साथ भेदभाव किया जाता है इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी आंदोलन के लिए रानीत बनाकर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा जिससे अस्पताल में फैले हुए भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सके