आगरा
विदेशी पर्यटकों का तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत

आगरा। एनसीसी आर्मी विंग, आगरा कॉलेज ने भारत पर्यटन दिवस पर आगरा फोर्ट पर आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। पर्यटकों को भारत की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों के बारे में जानकारी दी गई। कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने भारत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास समृद्ध है और यह विविधता और संस्कृति का देश है। विदेशी पर्यटक सम्मान पाकर भावविभोर हुए। पर्यटकों का स्वागत करने वालों में एसयूओ तारूशी सारस्वत, यूओ तमन्ना परमार, यूओ लवकुश, मनोज जुरैल, आरती राणा, प्राची पाठक, अरुण, रोहित कर्दम, जाह्नवी सिसोदिया, विशाल रावत और भारतेंदु समेत अन्य कैडेट्स उपस्थित रहे।