कीर्ति फाउंडेशन द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर झुग्गी-झोंपड़ियों मे निवास कर रहे निर्धन बच्चो के साथ मनाया
डीके श्रीवास्तव

लखनऊ। दिनांक 26 जनवरी 2025 दिन रविवार को कीर्ति फाउंडेशन ने इस वर्ष अपना गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम कल्याणपुर स्थित कीर्ति फाउंडेशन के प्रांगण मे झुग्गी-झोंपड़ियों मे निवास कर रहे साप्ताहिक शिक्षण कैम्प के निर्धन बच्चो के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ कीर्ति फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ.कीर्ति पाण्डेय द्वारा राष्ट्रध्वज फहरा कर किया गया तथा राष्ट्र ध्वज के सम्मान मे फाउंडेशन के सभी उपस्थित सदस्यों,आगन्तुको एवं बच्चो द्वारा राष्ट्रगान गाया गया।
फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. कीर्ति पाण्डेय द्वारा गणतंत्र दिवस को मनाने के उद्देश्य तथा भारत के संविधान के बारे मे और आजादी की लड़ाई मे अपने प्राण बलिदान करने वाले देशभक्तों भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद,रानी लक्ष्मी बाई जैसे देश भक्तो के द्वारा देश के लिए किये गए योगदान को बताया गया।
इस अवसर पर झुग्गी-झोंपड़ी मे निवास करने वाले बच्चो के द्वारा गायन,नृत्य एवं अभिनय के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चो को पुरस्कार से सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।बच्चो द्वारा किए गए कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। फाउंडेशन के सदस्यो द्वारा देशभक्ति व वीर रस से ओतप्रोत कविताओ का पाठ किया गया। वन्देमातरम व जय हिंद जैसे देशभक्ति के नारों से परिसर गूँज उठा। फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत श्री दया शंकर त्रिपाठी एडवोकेट उच्च न्यायालय लखनऊ द्वारा सभी बच्चो व उनके माता-पिता को शिक्षा की महत्ता बताते हुए पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया जिससे समाज के निर्धन वर्गों के बच्चे भी शिक्षित होकर समाज की मुख्य धारा मे जुड़ सकें और उनका सर्वांगीण विकास हो सके। कीर्ति फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. कीर्ति पाण्डेय द्वारा झुग्गी झोंपडियो के निकट ही नियमित रूप से शिक्षा शिविर लगाकर कुशल शिक्षको द्वारा निर्धन बच्चो को पढ़ाने की मुहिम के बारे मे बताया गया जिसमे निर्धन बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।जिसकी शुरुआत 15 अगस्त 2023 से की गई थी।आज बच्चो को अपने दैनिक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे मे समझाया गया तथा टाॅफीयो, मिठाई, बिस्किट समोसे इत्यादि का वितरण किया गया, जिसे पाकर बच्चो के चेहरे खिलखिला उठे।
कार्यक्रम के अन्त मे फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ.कीर्ति पाण्डेय द्वारा सभी सदस्यो व आगन्तुको का धन्यवाद व्यक्त किया गया।