आगरा
खंदौली में बाइक चोरी के बाद एक लाख वसूला, केस दर्ज

आगरा। खंदौली में बाइक चोरी के मामले में चार युवकों से एक लाख वसूलने के आरोपी दया शंकर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित सनी, भोला, हम्बीर और सचिन निवासी वास इंद्रा ने एसीपी एत्मादपुर को बताया कि 22 दिसंबर को नादठ निवासी दयाशंकर की बाइक चोरी हो गई थी। आरोपी ने उनपर झूठा शक जताया। शिकायत पर पुलिस ले गई। शांतिभंग में चालान कर दिया। जमानत कराने बाद पीड़ितों से आरोपी ने दबाव बनाकर एक लाख रुपये ले लिए। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर दयाशंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।