आगरा
दो कुंतल 20 किलो गांजा कराया नष्ट

आगरा। फतेहाबाद बमरौली कटारा पुलिस ने अधिकारियों की उपस्थिति में दो कुंतल 20 किलो गांजा नष्ट किया। सहायक पुलिस आयुक्त फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि पुलिस कमिश्नर द्वारा थानों पर जब्त किए गए अवैध मादक पदार्थ के नष्टी करण का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत थाना बमरौली कटारा में विभिन्न मुकदमों में जब्त दो कुंतल 20 किलो गांजे को नष्ट किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी अतुल शर्मा व अपर पुलिस उपायुक्त, अपराध हिमांशु गौरव व सहायक पुलिस आयुक्त, फतेहाबाद अमरदीप लाल, थानाध्यक्ष बमरौली कटारा सोरभ सिंह उपस्थित थे।