
प्रयागराज महाकुंभ में विदेशी श्रद्धालुओं का पहुंचना अनवरत जारी है। ये सभी लोग भारतीय संस्कृति से प्रभावित दिखाई दे रहे है। वह सभी लोग पूरी श्रद्धा के साथ संगम में अमृत स्नान कर रहे हैं। उनका उत्साह प्रभावित करने वाला है। ये लोग भी भारतीय संस्कृति और महाकुंभ की व्यवस्था से बहुत प्रभावित है। भूटान नरेश ने भी भगवा वस्त्र धारण कर अमृत स्नान किया। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे। भूटान नरेश नामग्याल वांगचुक और योगी आदित्यनाथ ने अमृत स्नान के बाद अक्षयवट का दर्शन किया। बड़े हनुमान जी के मंदिर में मत्था टेका। हनुमान मंदिर के नजदीक बने डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र गये। जहां उन्होंने महाकुम्भ के दिव्य-भव्य और डिजिटल स्वरूप का अवलोकन किया।