खंदौली में चकरोड पर अवैध कब्जा किसान परेशान

चक रोड पर अवैध कब्जा होती रही जांच नहीं हुई कार्रवाई
जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत लेकिन नतीजा ‘ढाक के तीन पात
आगरा जमीनों पर अवैध कब्जे की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की जाती केवल दिखावा मात्र के लिए जांच की जाती है गरीब लोग अगर एक दिन का मात्र भी जमीन घेरने तो उनके ऊपर बुलडोजर चल जाती है लेकिन दबंग लोग कुछ भी करते रहे अधिकारी अपनी आंख बंद कर लेते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने की सोच भी नहीं सकते केवल जांच के नाम पर खानापूर्ति कर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है दिखाने के लिए तो तहसील एत्मादपुर में पंचायत की जमीनों एवं अवैध कब्जे हटाऐ जा रहे हैं लेकिन कुछ दबंग के आगे प्रशासन कार्रवाई करने से पीछे हट जाता है तहसील के अधिकारी भी कम ध्यान देते हैं कई मामले ऐसे हैं जहां दबंग का कब्जा है लेकिन कार्रवाई के नाम पर तारीख पर तारीख दी जा रही है
मामला तहसील एत्मादपुर के ब्लॉक खंदौली की ग्राम पंचायत उजरई कला का है आशीष उपाध्याय पुत्र के द्वारा तहसील से लेकर जिला अधिकारी एवं मुख्यमंत्री को शिकायत दी गई है कि चक रोड संख्या 752 पर आलोक पुत्र विजेंद्र बाबू, छोटू पुत्र रामनाथ के द्वारा अवैध कब्जा किया है शिकायत में लिखा गया है कि चक रोड की जमीन पर किए गए अवैध कब्जा किया है चारों तरफ करंट लगा रखा है जिसके कारण पशुओं की मौत हो जाती है विरोध किया जाता है तो उनके द्वारा शराबी लोगों को बुलाकर उत्पाद कराया जाता है जिससे लोग काफी परेशान हैं शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है तहसील के अधिकारी कर्मचारी आते हैं नामतोल कर चले जाते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती किसने की आलू की फसल खुदाई के लिए खड़ी हुई है कोई रास्ता नहीं है रास्ते पर अवैध कब्जा कर लिया गया है रास्ते को खेत बना दिया है इसलिए आलू किसान परेशान है तहसीलदार एत्मादपुर मांधाता द्वारा बताया गया है कि फिर से टीम भेज कर जांच कर अवैध कब्जा हटाया जाएगा