एक करोड़ 40 लाख की लागत से बनेगी एत्मादपुर क़स्बे की सड़क

आगरा। एत्मादपुर क़स्बे के मैन बाज़ार की अत्यंत जीर्ण सड़क एक करोड़ 40 लाख की लागत से बनाई जाएगी। इसके लिए 84 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त हो गई है। माह के अंत तक टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
लंबे समय से कस्बे के प्रमुख बाज़ार की गहरे गड्ढों में तब्दील अत्यंत जर्जर सड़क को लेकर नगर के बाशिंदे सांसद एसपी सिंह बघेल और विधायक डॉ धर्मपाल सिंह से नवीनीकरण की मांग कर रहे थे। बताते चलें कि एत्मादपुर क़स्बे का मुख्य मार्ग विगत कई ई वर्षों वर्षों से जर्जर था। इसको लेकर सभासद माधवेन्द्र नाथ सिंह, मुफीस ख़ान गब्बर, सोमेंद्र राजपूत, रजत वर्मा, श्रेयांश जैन आदि के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल एवं
विधायक डॉ धर्मपाल सिंह से मुलाक़ात की थी। लोगों को हो रही परेशानी से रूबरू कराते हुए मरम्मत कराने की मांग की थी। विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने प्रयास किए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी से रोड के नवीनीकरण हेतु एक करोड़ 40 लाख रुपये स्वीकृत कराए हैं। 84 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त भी हो गई है। विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य हेतु धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। माह के अंत तक टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी तथा जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।