शाम तक तेरी दुकान बंद करा दूंगा, एत्मादपुर में दरोगा की गुंडई, पत्रकार के साथ अभद्रता, कार्रवाई नहीं तो पुलिस का होगा बहिष्कार

आगरा पुलिस कमिश्नर के द्वारा थानेदार दरोगाओं एवं सिपाहियों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने की एक पाठशाला चलाई जा रही है जिसमें व्यवहार के प्रति नरम रहने की बात की गई है पीड़ित हो या अन्य आम आदमी उसके साथ कैसा व्यवहार पुलिस को करना है इसकी पाठशाला चलाई जा रही है लेकिन कुछ दरोगा एवं पुलिस वाले अपने आप को पुलिस कमिश्नर एवं डीजीपी से भी ऊपर समझते हैं और हर किसी के साथ अभद्रता करते है एत्मादपुर में एक ट्रेनी दरोगा अपने आप को डीजीपी से भी बड़ा समझ बैठा। बिना बात के दबंगई दिखाते हुए दरोगा ने पत्रकार को धक्का दे दिया। गालियों की ऐसी बौछार लगाई कि आसपास के लोग और महिलाए कंफ्यूज हो गए कि दरोगा ने ट्रेनिंग पुलिस की ली है या फिर गालियां देने की। दरअसल मामला थाना एत्मादपुर क्षेत्र के बरहन तिराहे का है। जहां किसी मामले की जांच के लिए एत्मादपुर थाने में तैनात प्रशिक्षु दरोगा यासिर बेग राजस्थान पुलिस के साथ पहुंचे थे। पत्रकार मोहित को वहां खड़ा देख दरोगा का पारा चढ़ गया और गाली गलौज करते हुए धक्का दे दिया। पत्रकार की फर्नीचर की दुकान की वीडियो बनाते हुए धमकी दी की शाम तक उसकी दुकान बंद करा देगा और उसे जेल भेज देगा। वहां मौजूद लोगों ने जैसे तैसे मामले को शांत कराया। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।
पत्रकार मोहित सिसोदिया ने घटना की जानकारी साथी पत्रकारों और व्यापार मंडल को दी। मामले में कार्यवाही को लेकर दोपहर में पत्रकार संगठन और व्यापार मंडल ने थाने का घेराव कर लिया। जहां थाना प्रभारी को प्रशिक्षु दरोगा को सस्पेंड कर कानूनी कार्यवाही करने के लिए शिकायती पत्र दिया। वही फोन पर एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत राय ने मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया है। वहीं पत्रकार संगठन क्या कहना है कि अगर 2 दिन के अंदर दरोगा पर कार्यवाही नहीं होती है तो आगरा पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया जाएगा। एवं इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया एत्मादपुर पुलिस का बहिष्कार करेगी एत्मादपुर पुलिस की कोई भी खबर प्रकाशित नहीं की जाएगी